search

आयोजन एवं गतिविधियाँ

केंद्र हर साल 'फिल्मी चक्कर' शीर्षक से फिल्मों पर केंद्रित कार्यक्रम, 'फोटोग्राफिया' शीर्षक से तसवीरों के जरिये दृश्य आधारित एक कथात्मक फोटोग्राफी कार्यशाला, कार्टून कार्यशाला, मोबाइल पत्रकारिता, गूगल तथ्य-जाँच (Fact-checking) आदि का आयोजन करता है। इसके अलावा, पत्रकारिता से संबंधित कौशल को निखारने के उद्देश्य से समसामयिक मुद्दों पर सेमिनार/वेबिनार और कार्यशालाएँ भी इस केंद्र में नियमित आयोजित की जाती हैं।

Back to top