संचार अध्ययन के क्षेत्र में भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा निभाई जा रही भूमिका की प्रासंगिकता को देखते हुए इस बात की आवश्यकता महसूस की गई कि इसके क्षेत्रीय केंद्र खोले जाएँ, ताकि देश के अन्यान्य हिस्सों तक इसकी पहुँच व्यापक बन सके। पहला क्षेत्रीय केंद्र 1994 में पूर्व में ढेंकनाल में स्थापित किया गया था। माननीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने सितंबर 2009 में घोषणा की कि चार नए क्षेत्रीय केंद्र—उत्तर में जम्मू-कश्मीर, दक्षिण में केरल, पश्चिम में महाराष्ट्र (विदर्भ क्षेत्र) और उत्तर-पूर्व में मिजोरम में खोले जाएँगे। इसके लिए 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के तहत ‘मीडिया इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम’ में एक नई योजना शामिल की गई। इन क्षेत्रीय केंद्रों के स्थानों का चयन यह ध्यान में रखते हुए किया गया कि सुदूर और पिछड़े क्षेत्रों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाए। ये चार क्षेत्रीय केंद्र जम्मू, कोट्टायम, अमरावती और आइजोल में स्थापित किए गए थे।