search

आंतरिक शिकायत समिति

"कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013" के प्रावधानों के तहत आईआईएमसी में आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का पुनर्गठन इस प्रकार किया गया है:

  • प्रो. (डॉ.) संगीता प्रणवेंद्र, विभागाध्यक्ष, रेडियो एवं टीवी पत्रकारिता विभाग – अध्यक्ष
  • सुश्री मोनिका अरोड़ा, अधिवक्ता, उच्चतम न्यायालय - आईसीसी की गैर-आधिकारिक प्रतिनिधि
  • प्रो. (डॉ.) वीरेंद्र कुमार भारती, विभागाध्यक्ष, प्रकाशन विभाग - सदस्य
  • डॉ. प्रतिभा शर्मा, पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी - सदस्य
  • सुश्री अनुप्रिया रॉय, अनुसंधान अधिकारी - सदस्य

समिति के अध्यक्ष के पास आईसीसी द्वारा आवश्यकता पड़ने पर आईआईएमसी और/या इसके क्षेत्रीय परिसरों के किसी अन्य सदस्य की भागीदारी को सहयोजित करने या बुलाने का अधिकार होगा।

Back to top