search

लेखकों के लिए शोध-पत्र जमा करने के दिशा-निर्देश

अपना शोध-पत्र एम.एस वर्ड में मंगल फॉण्ट (यूनिकोड) में 12 पॉइंट साइज़ में टंकित कर sancharmadhyamiimc@gmail.com पर ई-मेल करें।

शोध-पत्र लिखते समय संदर्भों का स्पष्ट उल्लेख करें। पुस्तक का संदर्भ, पत्र-पत्रिका का सन्दर्भ, प्रकाशन वर्ष एवं संस्करण का अंकित होना अनिवार्य है। सन्दर्भ के लिए ए.पी.ए शैली (APA, छठा संस्‍करण) का उपयोग करें। यह अनिवार्य है।

शोध-पत्र पूर्ण रूप से मौलिक होना चाहिए, जिसका घोषणा-पत्र साथ में संलग्न होना चाहिए अन्यथा शोध पत्र पर गौर नहीं किया जायेगा।

शोध-पत्र के आरम्भ में शोध-सारांश (अधिकतम 200 शब्द) तथा अंत में, निष्कर्ष अवश्य लिखें।

समस्त शोध-पत्रों का सर्वाधिकार ‘संचार माध्यम’ के पास सुरक्षित है।

पत्रिका में प्रकाशित सभी शोध-पत्र के पुनर्प्रकाशन के लिए प्रधान-सम्पादक से अनुमति लेना आवश्यक होगा।

शोध-पत्रिका में प्रकाशित सभी पत्रों के विचार लेखकों के अपने हैं। इससे संपादन-मंडल का सहमत होना अनिवार्य नहीं है।

संक्षिप्‍त सम-सामयिक मीडिया टिप्‍पणियों, साक्षात्‍कारों और पुस्‍तक समीक्षा का निर्णय संपादक-मंडल करता है।

लेखों का संपादन

यदि प्रकाशन के लिए लेख स्वीकार किया जाता है, तो उसे कम से कम दो संपादन चरणों से गुजरना पड़ता है। लेखकों को ध्यान रखना चाहिए कि सभी स्वीकृत लेख संपादन के किसी भी स्तर पर संपादकों द्वारा आवश्यक संशोधनों / परिवर्तनों के अधीन हैं।

Back to top